बिना हेडसेट जैक के सोनी जल्द पेश करेगी अपना पहला Xperia फोन

1/22/2018 5:48:06 PM

जालंधर- अाज के समय मार्केट में कई नई- नई तकनीक से लैस स्मार्टफोन अा रहे है। वहीं सामने आई रिपोर्ट से पता चला है कि सोनी बहुत जल्द 3.5एमएम हेडसेट जैक के बिना अपना पहला Xperia फोन पेश कर सकता है। बताया जा रहा है कि पिछले हफ्ते FCC ने सोनी के एक  फोन को मंजूरी दी है और इसके साथ ही इस फोन के कुछ रोचक फीचर्स का भी खुलासा हुआ है।

PunjabKesari

FCC द्वारा उपलब्ध कराए गए दस्तावेजों के अनुसार सोनी का यह फोन आॅडियो और चार्जिंग दोनों कार्यों के लिए एक ही यूएसबी टाइप सी पोर्ट का उपयोग करता है जिससे पता चलता है कि सोनी के आगामी स्मार्टफोन में 3.5एमएम हेडसेट जैक नहीं होगा।

 

इसके अलावा बताया जा रहा है कि नया सोनी हैंडसेट 152.7 9 mm लंबा और 72.42 mm चौड़ा है, जिसमें लगभग 5.7-इंच की स्क्रीन है और सोनी का यह नया डिवाइस AT&T और T-Mobile के सभी 3G और LTE बैंड के सपोर्ट के साथ एक GMS/LTE फोन है। वहीं उम्मीद है कि इस फोन को कुछ समय में अमरीका में लांच किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static