Sony ने लांच किया 65-इंच साइज का नया BRAVIA Z9D
7/25/2017 5:00:40 PM

जालंधर - जापान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सोनी ने भारत में 4K HDR टेक्नोलॉजी से लैस BRAVIA Z9D लांच कर दिया है जो बेहतरीन कलर डिटेल देने के साथ-साथ एडवांस्ड व्यइंग एक्सपीरियंस भी देगा। इसकी कीमत 504,900 रुपए रखी गई है।
सोनी ने प्रेस स्टेटमेंट में कहा है कि पहले से बेहतर विसुअल एक्सपीरियंस देने के साथ इस ब्राविया में क्लियर टेक्सचर देखा जा सकेगा। इसमें ड्यूल डाटाबेस प्रोसेसिंग, HDMI, इंटरनेट वीडियो सर्विसेज और USB पोर्ट मौजूद है। इसे कंपनी ने क्लेवर केबल मैनेजमेंट तकनीक के तहत बनाया है ताकि इसे आसानी से पिक्चर फ्रेम की तहत किसी भी जगह पर रख कर यूज किया जा सके। इसके डिजाइन को स्लेट जैसा बनाया है जो एंड्रॉयड TV वर्जन 6.0 मार्शमैलौ पर काम करता है। अतिरिक्त एप्स को स्टोर करने के लिए इसमें एक्सपेंडेबल मेमोरी और USB ड्राइव मौजूद हैं। इसमें अपग्रेडेड वौइस् सर्च फंक्शन दिया गया है जो चैनल का नाम सर्च करने में मदद करेगा।