Sony ने पेश किया BMW कार से भी महंगा TV

4/24/2019 4:08:43 PM

- 8K रेसोलुशन को करेगा सपोर्ट

- 49 लाख रुपए रखी गई कीमत

गैजेट डैस्क : जापान की इलैक्ट्रोनिक्स कम्पनी Sony ने BMW कार से भी महंगे TV को पेश कर दिया है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस 98-इंच के 8K TV की कीमत 70,000 अमरीकी डॉलर (लगभग 49 लाख रुपए) रखी गई है। कम्पनी ने बताया है कि Sony MASTER Series Z9G 8K HDR TV पहला ऐसा एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाला TV है जो 8K रेसोलुशन को सपोर्ट करता है।

PunjabKesari

9 लाख वाले TV को भी किया गया लॉन्च 

इसके अलावा कम्पनी ने अफोर्डेबल रेंज बताते हुए एक और Sony MASTER Series Z9G 8K HDR TV को पेश किया है जोकि 85-इंच साइज के पैनल के साथ आएगा। इसकी कीमत 13,000 अमरीकी डॉलर (लगभग 9 लाख रुपए) रखी गई है। 

PunjabKesari

दोनों ही TV मॉडल्स में मिलेंगी ये खासियतें 

  • दोनों ही मॉडल्स एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
  • सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए दोनों मॉडल्स में HomeKit और AirPlay 2 जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इन मॉडल्स में X1 अल्टीमेट प्रोसैसर दिया गया है जो 8K कन्टैंट को प्ले करने में मदद करता है।
  • इन्हें पूरी दुनिया में जून के महीने तक उपलब्ध करवाए जाने की जानकारी है। 

PunjabKesari

4K TV's भी किए गए लॉन्च

इनके अलावा सोनी ने 4K TV's को भी लॉन्च किया है जो एंड्रॉयड ऑपरोटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और इनके भी जून तक बाजार में आने का अनुमान है। आपको बता दें कि इन TV's में सबसे छोटे स्क्रीन साइज वाला टीवी 55 इंच का रहेगा। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static