Apple का सिक्योरिटी कोड लीक, खतरे में iPhones की सुरक्षा

2/9/2018 4:24:25 PM

जालंधर- एप्पल के अाईफोन से संबंधित एक नई जानकारी सामने अाई है, जिसमें  बताया गया है कि आईफोन को सुरक्षित रखने वाले सीक्रेट कोड को एक वेबसाइट गिटहब ने ऑनलाइन लीक कर दिया है। ऑनलाइन लीक हुए एप्पल के इस कोड का इस्तेमाल आईबूट नामक एप्प में होता है जोकि आईफोन को ऑन करने के साथ ही मोबाइल पर चलती है।

 

वहीं आईओएस सिस्टम की प्रोग्रामिंग पर बुक लिखने वाले जोनाथन लेविन ने बताया कि जो सोर्स कोड लीक हुआ है वह ऑथेंटिक है। एप्पल के प्रिलोडेट एप्प को यूजर किसी भी प्रकार से डिलीट नहीं कर कर सकते क्योंकि उनमें जबरदस्त सिक्योरिटी फीचर होता है। इस सिक्योरिटी को और मजबूत बनाने के लिए सिक्योर एंक्लेव का इस्तेमाल करने लगा है ताकि सुरक्षा को और मजबूत बनया जा सके।

 

बता दें कि इस मामले में एप्पल ने मीडिया को बताया है कि इस लीक से बहुत कम यूजर्स ही प्रभावित होंगे, क्योंकि इस लीक से केवल वे यूजर्स ही प्रभावित होंगे जिनके पास आईओएस10 से ज्यादा पुराना सिस्टम है और ऐसे यूजर्स की संख्या महज 7 प्रतिशत ही है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static