सैमसंग के इस स्मार्टफोन को 30 मार्च को मिलेगा एंड्रॉयड Oreo अपडेट
3/10/2018 12:31:26 PM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग अपने Galaxy Note 8 के लिए एंड्रॉयड Oreo अपडेट जारी करने वाली है। सैमसंग टर्की द्वारा स्वामित्व और संचालित Güncelmiyiz वेबसाइट ने लिस्ट जारी की है जिसमें डिवाइस के नाम हैं। इस लिस्ट में उन डिवाइस के नाम शामिल है, जिनको लेटेस्ट एंड्रॉयड Oreo अपडेट मिलेगा।
SamMobile के मुताबिक, सैमसंग Galaxy Note 8 के लिए एंड्रॉयड 8.0 Oreo अपडेट जारी होगा। उम्मीद है कि यूजर्स के लिए इस अपडेट को 30 मार्च को जारी कर दिया जाएगा। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 में 6.3 इंच की क्वॉड HD+ इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है जो 2960 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन को सपोर्ट करती है। इसमें इस बार सैमसंग का बनाया हुआ 2.3GHz ऑक्टा कोर सैमसंग एक्ज़ीनास 8895 प्रोसैसर लगा है जो हाई एऩ्ड गेम्स को प्ले करने में काफी मदद करेगा। 6 जीबी रैम से लैस इस स्मार्टफोन को कम्पनी 64 जीबी, 128 जीबी व 256 जीबी स्टोरेज ऑप्शन्स में उपलब्ध करेगी।