Samsung Pay के यूआई को मिला नया लुक

1/16/2018 11:40:59 AM

जालंधरः साउथ कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी सैमसंग ने पिछले साल मार्च में अपने  यूजर्स के लिए कॉन्टेक्टलैस पेमेंट सर्विस सैमसंग पे को भारत में लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने सैमसंग पे के यूआई को नया लुक दिया गया है। reddit पर एक यूजर्स द्वारा शेयर की गई जानकारी के अनुसार जब यूजर ने अपडेट एप्प को ऑपन किया तो उसका रिएक्शन काफी अच्छा था। यूजर के अनुसार सैमसंग पे का नया यूआई काफी क्लीन है और इसमें बॉटम में नेविगेशन बार भी मौजूद है।

 

आपको बता दें कि सैमसंग पे केवल बैंक को ही नहीं बल्कि यूजर्स इसे अपने पेटीएम अकाउंट से भी जोड़ कर उपयोग कर सकते हैं। इस एप्प का उपयोग कर स्मार्टफोन उपभोक्ता अपने पास के किसी भी NFC-enabled PoS machine और स्वाइप कार्ड की मदद से पेमेंट भुगतान कर सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static