जल्द लांच हो सकता है सैमसंग का नया बजट स्मार्टफोन
4/6/2018 8:17:27 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द बजट सेग्मेंट में अपने गैलेक्सी जे3 2018 को लांच करने वाली है। कुछ दिन पहले इस फोन को गीकबेंच पर देखा गया था। वहीं आज अमेरिकन सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी पर आया है। कंपनी ने इसे मॉडल नंबर एसएम-जे337ए, एसएम-J337एज़ेड और एसमए-जे336एज़ेड नाम से लिस्ट किया गया है।
एफसीसी पर लिस्ट किए गए वैबसाइट में बैटरी की जानकारी दी गई है। यह फोन 1,500 एमएएच की बैटरी के साथ लिस्ट किया गया है। वहीं स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो सैमसंग गैलेक्सी जे3 (2018) में 5-इंच की एचडी डिसप्ले दी जा सकती है। फोन में 1.5गीगाहर्ट्ज़ क्वॉड-कोर प्रोसैसर होने की उम्मीद है। इसके अलावा इस फोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी हो सकती है।
फोटोग्राफी के लिए गैलेक्सी जे3 (2018) के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा फ्रंट पैनल पर 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।बहरहाल सैमसंग ने अभी गैलेक्सी जे3 (2018) के स्पेसिफिकेशंस को लेकर कोई भी जानकारी नहीं दी है