सैमसंग ने भारत में लांच किया नया अल्ट्रा-वाइड QLED बैजल-लैस कर्व्ड मॉनीटर

12/21/2017 10:05:04 AM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने बुधवार को भारत में अपना नया CHG90 अल्ट्रा-वाइड कर्व्ड मॉनीटर लांच किया है, जिसकी कीमत 1,50,000 रुपए है। बता दें कि ये नया OLED मॉनीटर देशभर में सभी सैमसंग स्टोर व मुख्य रिटेल आउटलेट्स पर बिक्री के लिए जल्द उपलब्ध होगा।


 
स्पेसिफिकेशन्स

सैमसंग के नए कर्व्ड मॉनीटर में 49 इंच का अल्ट्रा-वाइड QLED बैजल-लैस डिस्प्ले है, जिसका स्क्रीन रेज्योलेशन 3840x1080 पिक्सल्स है।कंपनी के मुताबिक, ये डिस्प्ले 144Hz रिफ्रेश रेट और क्वानटम डॉट कलर टेक्नॉलॉजी के साथ है। जिसके साथ इसमें HDR टेक्नॉलॉजी भी दी गई है जोकि कलर के साथ बेहतर कॉन्ट्रास्ट, रेंज व डैप्थ का अनुभव देती है।

 

आपको बता दें कि CHG90 पहला ऐसा मॉनीटर डिस्प्ले है जोकि डिस्प्ले HDR पर आधारित VESA यानी वीडियो इलैक्ट्रॉनिक्स स्डैंड्डर्स एसोसिएशन द्वारा सर्टिफाइड है। ये नया मॉनीटर खासतौर पर गेमर्स के लिए डिजाइन किया गया है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें दो HDMI पोर्ट्स, एक 3.5 मिमी ऑडियो इन हैडफोन जैक, एक डिस्प्ले पोर्ट और एक USB हब व मिनी डिस्प्ले पोर्ट की सुविधा दी गई है। इस मॉनीटर में क्वानटम डॉट टेक्नॉलॉजी के साथ वाइडर कलर स्पैक्ट्रम भी दिया गया है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static