सैमसंग ने पेश किए नए QLED TV

7/25/2017 4:32:57 PM

जालंधर : कंज्यूमर इलैक्ट्रानिक्स शो 2017 में सैमसंग ने क्यू एल.ई.डी. टी.वी. रेंज (क्यू7, क्यू8 और क्यू9) की घोषणा की है। इसमें क्यूटम डॉट टैक्नोलाॅजी का प्रयोग किया गया है जिससे यह टी.वी. बेहतरीन कलर और डीपर सेचुरेशन पेश करता है। यह टी.वी. रेंज 100 प्रतिशत कलर वोल्यूम पुर्नउत्पादित करता है। 

सैमसंग इलैक्ट्रोनिक्स के विजुअल डिस्प्ले बिजनैस के अध्यक ह्यूनसुक किम हमने देखने के अनुभव के आधार पर पिछली कमियों को दूर किया है। फिलहाल कम्पनी ने इसे सी.ई.एस. में पेश किया है और इसकी कीमत को उपलब्धता के बारे में कोई जानकारी सांझा नहीं की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static