सैमसंग ने गियर डिवाइसिस के लिए पेश किए पहले iOS Apps
7/10/2017 5:21:06 PM

जालंधर: सैमसंग की गियर स्मार्टवाच दक्षिण कोरियाई कम्पनी के लोकप्रिय डिवाइसिस में से एक है। फिलहाल गियर डिवाइसिस एंड्राॅयड स्मार्टफोन्स के साथ ही कम्पेटेबल होते थे लेकिन अब आई.ओ.एस. डिवाइसिस के साथ भी गियर डिवाइसिस काम करेंगे। सैमसंग ने कल (7 जनवरी 2017) गियर डिवाइसिस के लिए पहले आई.ओ.एस. एप की घोषणा की है।
सैमसंग ने 2 गियर एप्स को आई.ओ.एस. डिवाइसिस के लिए पेश किया है जिसमें से एक है 'गियर एस' और दूसरा है 'गियर फिट' एप। गियर एस एप के जरिए आईफोन यूजर्स गियर 2 और गियर 3 को अपने फोन से कनैक्ट कर सकेंगे जबिक गियर फिट एप गियर फिट 2 डिवाइसिस को आईफोन्स से जोड़ेगी। इन एप्स की मदद से गियर 2, गियर 3 और गियर फिट 2 इस्तेमाल करने वालों को गियर एप स्टोर के जरिए फीचर्स को माॅनिटर और एप्स को मैनेज करने में मदद मिलेगी।