जल्द लांच होगा Samsung Galaxy Tab S4, जानकारी हुई लीक

2/20/2018 10:34:35 AM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने नए Galaxy Tab S4 को लांच कर सकती है। वहीं, लांच से पहले यह टैब क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 के साथ GFXBench पर नजर अाया है। इसके साथ ही यह एंड्रॉयड Oreo के साथ पेश किया जा सकता है। 

 

लिस्टिंग के अनुसार, इस टैब में 10.5-इंच की एक सुपर AMOLED टचस्क्रीन होने वाली है। इसके अलावा इसके रेजोल्यूशन की अगर चर्चा करें तो यह 2560×1600 होने वाली है। इस स्मार्टफोन में 2.3GHz अॉक्टाकोर प्रोसैसर दिया गया है। इस टैब में  4GB की रैम के साथ 64GB की इंटर्नल स्टोरेज भी हो सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12-मेगापिक्सल का रियर और 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी हो सकता है।  


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static