Enterprise एडिशन में लांच हुए सैमसंग Galaxy S9 और A8 स्मार्टफोन

3/5/2018 2:38:54 PM

जालंधर- दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने जर्मनी में Galaxy S9 और Galaxy A8 को Enterprise एडिशन को लांच कर दिया है। कंपनी के Enterprise एडिशन लांच होने से पहले प्रमोशनल वीडियो द्वारा ऑनलाइन स्पॉट हुए थे। वहीं, अब ऑफिशियली तौर पर इसे पेश कर दिया गया है। कंपनी इन दोनों फोन के साथ 4 साल की गारंटी अपडेट की पेशकश कर रही है।

 

कीमत 

सैमसंग Galaxy S9 Enterprise एडिशन को जर्मनी में €849 (लगभग 67,962 रुपए) और A8 को €499 (लगभग 39,944 रुपए) में लांच किया गया है।

 

हाइब्रिड ड्यूल सिम स्लॉट

सैमसंग Galaxy S9 और Galaxy A8 के Enterprise एडिशन हाईब्रिड ड्यूल सिम स्लोट के साथ आते हैं। इनमें आप एक समय पर दो सिम कार्ड और एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं। दो साल की वारंटी इसके पैकेज में शामिल है।

 

सुरक्षा अपडेट

सैमसंग Galaxy S9 और गैलेक्सी A8 Enterprise एडिशन नॉक्स कॉन्फिगर (डायनेमिक एडीशन) और एंटरप्राइज फर्मवेयर ओटीए सर्विस के लिए तीन साल के लाइसेंस के साथ आते हैं। सैमसंग ने इन उपकरणों के लिए कुल चार साल की सुरक्षा अपडेट की गारंटी दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static