सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस (4GB) की कीमत में हुई भारी कटौती

10/16/2017 2:54:21 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने इस साल अप्रैल महीने में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स गैलेक्सी S8 और गैलेक्सी S8 प्लस को 57,900 रूपए व 64,900 रूपए कीमत के साथ लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने गैलेक्सी S8 प्लस (4GB व 64GB वेरिएंट) की कीमत में कटौती की है, जिसके बाद इस स्मार्टफोन को 58,900 रुपए में खरीदा जा सकता है। बता दें कि स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और सैमसंग के आधिकारिक ऑनलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 


सैमसंग गैलेक्सी S8 प्लस के फीचर्स

डिस्प्ले  6.2 इंच की फुल एचडी डिस्प्ले (2960 x 1440 पिक्सल) 
प्रोसेसर  2.3 GHz एक्सीनॉस 8895 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
रैम  4GB
इंटर्नल स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा   12MP
फ्रंट कैमरा  8MP
 बैटरी  3500mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड  7.1 नॉगट
कनेक्टिविटी  ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई 802.11 a/b/g/n/ac, USB टाइप C, GPS, GLONASS और 4G LTE

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static