sAMOLED डिस्प्ले और 4 जीबी के साथ लांच हुअा Samsung Galaxy On6

7/2/2018 2:45:20 PM

जालंधर- कोरियाई कंपनी सैमसंग ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन Galaxy On6 को लांच कर दिया है। इस स्मार्टफोन की खासियत इसमें दी गई सुपर AMOLED इनफिनिटी डिस्प्ले है जो इस काफी बेहतर बना रही है। इसके साथ ही कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन में Chat over Video फीचर भी जोड़ा गया है यानी यूजर्स चैट करते-करते वीडियो भी देख सकेंगे। इस स्मार्टफोन को ऑनलाइन ई-कॉमर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर एक्सक्लूसिवली लांच किया गया है और इसकी कीमत 14,490 रुपए है। लोग इसे 5 जुलाई को 12 AM से खरीद सकते हैं। माना जा रहा है कि इस फोन का मुकाबला नोकिया 6.1 और रेडमी नोट 5 प्रो से हो सकता है।

 

मिलेंगे ऑफर

गैलेक्सी ऑन6 खरीदने वाले ग्राहक 49 रुपए में फ्लिपकार्ट के मोबाइल प्रोटेक्शन प्लान को चुन सकते हैं। इसके अलावा चुनिंदा बैंक के क्रेडिट/डेबिट कार्ड के साथ बिना ब्याज़ वाले ईएमआई का विकल्प भी है। वहीं Galaxy On6 खरीदने पर Jio सब्सक्राइबर 2,750 रुपए का इंस्टेंट कैशबैक पाएंगे। इसके लिए 198 रुपए या 299 रुपए वाले प्लान से रीचार्ज कराना होगा। 

 

 

PunjabKesariSamsung Galaxy On6

इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसकी डिस्पले 5.6 इंच फुल व्यू इनफिनिटी, रैम 4 जीबी, इंटरनल स्टोरेज 64 जीबी, प्रोसेसर एक्सीनॉस 7870, ऑपरेटिंग सिस्टम ओरियो 8.1 और बैटरी 3,000 एमएएच की है।

PunjabKesari

कैमरे की बात करें तो इसमें रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल, फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें डुअल सिम, 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, ब्लूटूथ 4.2, GPS/GLONASS, FM रेडियो, 3.5 मिमी हैडफोन जैक और माइक्रो USB 2.0 आदि हैं। वहीं सुरक्षा के लिहाज़ से फोन में फेस अनलॉक फीचर और फिंगरप्रिंट स्कैनर जैसे फीचर्स भी मौज़ूद हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static