सैमसंग Galaxy J7 Max स्मार्टफोन की कीमत में हुई कटौती, जानें नई कीमत

11/10/2017 2:40:19 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने इस साल जुलाई 2017 में अपने Galaxy J7 Max स्मार्टफोन को 17,900 रुपए की कीमत के साथ लांच किया था। वहीं, अब कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत में 1,000 रूपए की कटौती की है, जिसके बाद इस स्मार्टफोन को 16,900 रूपए में खरीदा जा सकता है। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव रूप से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। 


 
सैमसंग Galaxy J7 Max के फीचर्स

डिस्प्ले  5.7 इंच HD (1920x1080 pixels)
प्रोसैसर   1.6 गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर MediaTek MT6757V प्रोसैसर
रैम   4GB
इंटर्नल मैमोरी  32GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  13MP
बैटरी  3300mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  7.0 एंड्रॉयड नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, ब्लूटूथ, जीपीएस

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static