Samsung Galaxy J2 Pro (2018) स्मार्टफोन के लिए जारी हुअा सिक्योरिटी पैच

5/4/2018 5:01:28 PM

जालंधरः दक्षिण कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग ने अपने Galaxy J2 Pro (2018) के लिए मई महीने के लिए एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच जारी कर दिया है। सैमसंग द्वारा पेश किया गया अपडेट अभी बंग्लादेश के यूजर्स को मिलना शुरू हुअा है। फिलहाल इस अपडेट में आने वाले किसी बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। यह एक ओवर दा एयर रोल आउट है तो सभी डिवाइसेज तक पहुँचने में थोड़ा समय ले सकता है।

 

फीचर्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की सुपर AMOLED डिस्प्ले डिस्प्ले दी गई है। 1.4GHz क्वाड कोर प्रोसैसर के साथ इसमें 1.5GB रैम और 16जीबी की इंटर्नल स्टोरेज है। इस अलावा इस फ़ोन में दो माइक्रो-सिम कार्ड स्लॉट उपलब्ध हैं।

 

 Image result for samsung galaxy-j2-pro-2018

 

कैमरे की बात करे तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं, फोन को पावर देने के लिए इसमें 2600एमएएच की बैटरी दी गई है।

  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static