ऑक्टाकोर प्रोसेसर के साथ सैमसंग ने भारत में लॉन्च किया अपना नया स्मार्टफोन

2/26/2022 12:30:55 PM

गैजेट डेस्क: सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी ए सीरीज़ के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A03 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन को डुअल रियर कैमरा और वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले के साथ लाया गया है। ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस इस फोन में डॉल्बी एटमॉस स्पीकर भी मिलता है।

कीमत की बात की जाए तो Samsung Galaxy A03 के 3 जीबी रैम + 32 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 10,499 रुपये रखी गई है, वहीं 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है। Samsung Galaxy A03 को ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में खरीदा जा सकेगा। फोन को अगले सप्ताह से तमाम स्टोर पर उपलब्ध कराया जाएगा। Samsung Galaxy A03 का मुकाबला Motorola Moto E40, Realme C25Y और Tecno Spark 8C जैसे स्मार्टफोन्स के साथ होगा।

Samsung Galaxy A03 की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.5 इंच की HD+

प्रोसैसर

Unisoc T606 (क्लॉक स्पीड 1.6GHz)

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित One UI Core 3.1

डुअल रियर कैमरा सैटअप

48MP (प्राइमरी) + 2MP (डेफ्थ सेंसर)

फ्रंट कैमरा

5MP

 बैटरी

5000 mAh

कनेक्टिविटी

 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, माइक्रो USB पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static