सैमसंग जल्द पेश कर सकता है Galaxy J7 Nxt, जानें खूबियां

7/24/2017 10:13:28 AM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग जल्द ही भारत में अपना एक नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है। सैमसैंग के नए स्मार्टफोन का नाम Galaxy J7 Nxt बताया जा रहा है। बता दें कि यह आपको ब्लैक और गोल्ड रंग में मिल जाएगा। इसके अलावा स्मार्टफोन में सैमसंग का S-Bike, अल्ट्रा-डाटा सेविंग और अल्ट्रा-पॉवर सेविंग मोड्स भी इस फोन में शामिल होंगे। 

Galaxy J7 Nxt में 5.5-इंच की Super AMOLED HD डिसप्ले होने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में 16GB की इंटरनल स्टोरेज होगी जिसे आप माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से 256GB तक बढ़ा सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें एक 13-मेगापिक्सल का रियर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन में एक 3,000mAh क्षमता की बैटरी होने की उम्मीद है। वहीं, फोन में 4G, LTE, 3G WiFi, ब्लूटूथ और GPS कनेक्टिविटी ऑप्शन दिए गए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static