सैमसंग जल्द पेश कर सकती है Galaxy S9 स्मार्टफोन

10/7/2017 4:23:24 PM

जालंधर- कुछ महीने पहले सैमसंग अपने गैलेक्सी S8 सीरीज के दो स्मार्टफोन लांच कर चुकी है। अभी इन स्मार्टफोंस के बारे में इंटरनेट से चर्चा ख़त्म भी नहीं हुई है कि  सैमसंग के नए स्मार्टफोन को गैलेक्सी S9 को लेकर इंटरनेट पर चर्चा होनी शुरू हो गई है। आपको बता दें कि खबरें आने लगी हैं कि सैमसंग गैलेक्सी S9 स्मार्टफोन को जनवरी 2018 में पेश किया जा सकता है।


 
स्पेसिफिकेशन

रिपोर्ट के अनुसार कंपनी नवम्बर में इस फोन की OLED डिसप्ले की शिपिंग शुरू कर देगी। आने वाले नए स्मार्टफोन Galaxy S9 में डुअल कैमरा सेटअप होगा। इसके अलावा Galaxy S9 को दो वेरिएंट 5.8-इंच और 6.2-इंच डिसप्ले में पेश किया जा सकता है। 
 
इसके अलावा Galaxy S9 सीरीज के लिए क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 845 प्रोसेसर के आरंभिक स्टॉक्स को रिज़र्व कर लिया है। यह चिपसेट अगले साल आने वाले फ्लैगशिप स्मार्टफोंस के लिए आने वाला था। वहीं इसके अलावा कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static