यूजर्स की पॉकेट में फटा सैमसंग का स्मार्टफोन, कंपनी ने दिया बयान

10/8/2017 10:26:07 AM

जालंधरः कोरियाई स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग के एक और स्मार्टफोन में आग लगने की खबर सामने अाई है, हालांकि इस बार के हादसे में सैमसंग की कोई गलती नहीं है। ये खबर इंडोनेशिया की है जहां पर एक युवक ने अपनी शर्ट की पॉकेट में रखें हुए सैमसंग Grand Duos मॉडल के फोन में आग लग गई। ये घटना होटल के CCTV में कैद हो गई थी। इस व्यक्ति का नाम Yulianto है। 

अापको बता दें कि इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि युवक शर्ट की पॉकेट से फोन निकाल रहा है, तभी फोन में आग लग जाती है और आग उसके चेहरे तक पहुंच जाती है। 

 

जानकारी के मुताबिक, जिस समय फोन में आग लगी उस समय फोन का Wi-Fi, GPS और Bluetooth ऑन था। बता दें कि जिस फोन में अाग लगी थी उस फोन में  सैमसंग की बैटरी की वजाय किसी दूसरी कंपनी की बैटरी लगी थी। कंपनी ने सैमसंग के Grand Duos मॉडल को 2013 में पेश किया गया था। 
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static