जल्द लांच होगी रॉयल एनफील्ड की नई Thunderbird 500X
1/27/2018 3:33:40 PM

जालंधर- दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड अपनी नई बाइक थंडरबर्ड 500X को लांच करने वाली है। बताया जा रहा है कि कंपनी अपनी इस नई बाइक को ऑटो एक्सपो 2018 से पहले ही लांच करने की तैयारी कर रही है। यह बाइक रॉयल एनफील्ड थंडरबर्ड 500 के अपग्रेडेड स्पोर्टी अवतार में आएगी। माना जा रहा है कि इसकी कीमत 1.95 से 2 लाख रुपए के (एक्स-शोरूम) बीच हो सकती है।
फीचर्स
इस बाइक में 499 सीसी सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन बरकरार रहेगा। यह इंजन 27 बीएचपी की पावर और 41.3 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करेगा। इस मोटरसाइकल के नए मॉडल को युवाओं को फोकस करते हुए रॉयल एनफील्ड ने रेट्रो टच भी दिया है। बाइक में एक नए किस्म का हैंडलबार, सिंगल पीस सीट, ब्लैक अलॉय वील्ज और ट्यूबलेस टायर्स होंगे।
इसके अलावा यह नई बाइक कलर कॉनट्रांस्ट कलर में पेश की जाएगी, जिसमें फ्यूल टैंक में ब्राइट कलर और साइड पैनल पर ग्लॉसी ब्लैक कलर नजर आएगा। कंपनी का दावा है कि यह पहले से ज्यादा स्लाइलिश होगी जो युवाओं के बीच रॉयल एनफील्ड की पहुंच और तेजी से बढ़ाएगी।