रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की धाकड़ बाइक Scram 411, जानिए कीमत और दमदार फीचर्स

3/15/2022 5:22:53 PM

ऑटो डेस्क. रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) ने भारत में अपनी बिल्कुल नई मोटरसाइकिल स्क्रैम 411 लॉन्च कर दी है, जिसकी कीमत 2.03 लाख से शुरू होकर 2.08 लाख (एक्स-शोरूम) तक जाती है। स्क्रैम 411 कंपनी की Himalayan का ही किफायती वर्जन है, जिसका सीधा मुकाबला Yezdi Scrambler और Honda CB350RS जैसी बाइक्स के साथ रहेगा। 

PunjabKesari

 

New Scram 411 भारत की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली एडवेंचर बाइक्स में से एक है। इस बाइक के डिजाइन की बात करें तो इसमें एक राउंडिश ओल्ड-स्कूल हेडलैंप, पूरी तरह से डिजिटल सर्कुलर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, आरामदायक सीटों के साथ एर्गोनोमिक डिज़ाइन, एलईडी टेललाइट दी गई है। इसमें नए इंस्ट्रूमेंट कंसोल, छोटे फ्रंट व्हील और बेसिक बॉडी पैनल का इस्तेमाल किया गया है। स्क्रैम 411 कुल सात रंगों में आती है, जिनमें व्हाइट फ्लेम, सिल्वर स्पिरिट, ग्रेफाइट रेड, ग्रेफाइट ब्लू, ब्लेज़िंग ब्लैक, ग्रेफाइट येलो और स्काईलाइन ब्लू कलर्स शामिल हैं।

PunjabKesari

 

स्क्रैम 411 की लंबाई 2,160 mm, चौड़ाई 840 mm है और यह 1,165 mm लंबी है और व्हीलबेस की लंबाई 1,455 mm और सीट की ऊंचाई 795 mm है। ग्राउंड क्लीयरेंस 200 mm पर रेट किया गया है, जबकि कर्ब वेट 185 किलोग्राम है और फ्यूल टैंक 15 लीटर पकड़ सकता है। इसमें मल्टी-पर्पज 19 इंच के फ्रंट व्हील और 17 इंच के रियर व्हील दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि दमदार प्रदर्शन के हिसाब से बाइक का इंजन ट्यून किया गया है।

 

बता दें, यह 2022 में रॉयल एनफील्ड का पहला प्रोडक्ट लॉन्च है और यह भारत के अलावा   विदेशी बाजारों में भी अपनी पकड़ बनाने के लिए आक्रामक रूप से नए-नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

suman prajapati

Related News

static