जल्द लांच होगी Rolls-Royce की यह पहली एसयूवी

2/19/2018 3:22:41 PM

जालंधर- ब्रिटेन की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी Rolls-Royce जल्द ही अपनी पहली एसयूवी लांच करने जा रही है। इस एसयूवी का नाम Rolls-Royce Cullinan होगा और इसे इस साल लांच किया जा सकता है। वहीं Rolls-Royce Cullinan की टेस्टिंग बीते कई दिनों से चल रही है और कई बार इस एसयूवी की तस्वीरें इंटरनेट पर देखी गई हैं।

 

PunjabKesari

 

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस कार में लग्ज़री का खास ख्याल रखा गया है। Rolls-Royce Cullinan में 6.8-लीटर V12 इंजन लगा होगा। इसी इंजन का इस्तेमाल Rolls-Royce Phantom में भी किया जाता है। आपको बता दें कि Rolls-Royce मशूहर कंपनी BMW ग्रुप का हिस्सा है। एसयूवी सेगमेंट में बढ़ते डिमांड को देखते हुए Rolls-Royce  भी इस रेस में शामिल हो गई है।

 

PunjabKesari

 

बता दें कि Rolls-Royce Cullinan का नाम एक मशहूर 3106 कैरेट के डायमंड के नाम पर रखा गया है। इस डायमंड को साउथ अफ्रीका के माइन से साल 1905 में निकाला गया था। वहीं Rolls-Royce Phantom के बाद Rolls-Royce Cullinan कंपनी का सेकेंड प्रोडक्ट होगा जिसे ऑल-अल्युमीनियम स्पेसफ्रेम प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static