जियो 2018 में अपने यूजर्स को देने वाली है झटका: रिपोर्ट

12/12/2017 9:46:12 AM

जालंधर- टेलीकॉम इंडस्ट्री में डाटा वॉर शुरू करने वाली कंपनी रिलायंस जियो 2018 में अपने कस्टमर्स को झटका दे सकती है। रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस जियो अपने टैरिफ प्लान मंहगे करने की की तैयारी में है।

 

बताया जा रहा है कि भारत में डाटा की कीमत 70% से भी ज्यादा गिरी है और ऐसे में जियो अपने प्लान मंहगे करके इस इंडस्ट्री में मची हड़कंप रोक सकती है और 4G बाजार में जियो का वैसा ही दबदबा रहेगा जैसा अभी है। फ्री और सस्ता डाटा एक साल तक देने के बाद जियो 2018 में अपनी सर्विस की कीमतों में इजाफा कर सकता है।’


बता दें कि ग्लोबल फर्म क्रिसिल के मुताबिक साल 2020 तक भारत में डाटा खपत 40 फीसदी से बढ़कर 80 फीसदी हो जाएगी और वहीं टेलीकॉम सेक्टर में रिलायंस जियो के आने के बाद से भारत 4G की ओर तेजी बढ़ा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static