रिलायंस जियो ने पेश किया नया प्लान, यूजर्स को रोज मिलेगा 3GB डाटा
10/30/2017 1:11:27 PM

जालंधरः 4जी नेटवर्क को लेकर पूरे भारत में मशहूर हुई कंपनी रिलायंस जियो ने हाल ही में अपने 19 रुपए, 309 रुपए समेत कई सारे प्लान बंद कर दिए थे, वहीं, अब यह प्लान फिर से वपिस अा गए है। बता दें कि कंपनी ने इसके अलावा 799 रुपए का नया प्लान पेश किया है।
799 रुपए का प्लानः
रिलायंस जियो के इस प्लान में यूजर्स को हर रोज 3जीबी डाटा दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 90 दिनों की है और साथ में ही इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जाएगी।
309 रुपए का प्लानः
इस प्लान को कंपनी ने पहले हटा जिया था, वहीं, अब यह प्लान यूजर्स को साइट में दिख रहा है। इस प्लान की वैधता 49 दिनों की है और इसमें यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंगे के साथ जियो एप्प सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।