इनफोकस के इन स्मार्टफोन्स की कीमत में हुई कटौती

11/1/2017 2:58:44 PM

जालंधरः स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने हाल ही में अपने दो नए स्मार्टफोन्स को लांच किया था। कीमत की बात करें तो इनफोकस स्नैप 4 की कीमत 11,999 रुपए और टर्बो 5 प्लस की कीमत 8,999 रुपए है। बता दें कि अब कंपनी ने इन दोनों ही स्मार्टफोन्स की कीमतों में 2000 रूपए की कटौती की है, जोकि केवल सीमित समय के लिए है। बता दें कि इस प्राइस कट के बाद इनफोकस स्नैप 4 स्मार्टफोन 9,999 रूपए और टर्बो 5 प्लस 7,999 रूपए की कीमत में खरीदा जा सकता है। ये दोनों स्मार्टफोन बिक्री के लिए एक्सक्लूजिव रूप से अमेजन पर उपलब्ध हैं। वहीं कम कीमत के साथ अमेजन पर ये केवल 1 से 4 नवंबर तक ही उपलब्ध है। 

 

इनफोकस Turbo 5 Plus के स्पेसिफिकेशनः

इसमें 5.5-इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में ओक्टा-कोर मीडियाटेक MT 6750 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इनफोकस Turbo 5 Plus स्मार्टफोन में 3जीबी रैम के साथ 32जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।


 
कैमरे की बात करें तो इसमें 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टपोन में 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 4,850एमएएच की बैटरी दी गई है।


 
इनफोकस Snap 4 के स्पेसिफिकेशनः

इसमें 5.2-इंच का oncell आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक MT6750N प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। साथ ही इसमें Mali- T860 GPU भी दिया गया है। इनफोकस Snap 4 स्मार्टफोन में 4जीबी रैम के साथ 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के लिए दी गई है। वहीं, माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से स्टोरेज को बढ़ाया जा सकता है।


 
कैमरे की बात करें तो इसमें  13-मेगापिक्सल और 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा शामिल है। पावर बैकअप के लिए इनफोकस Snap 4 में 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्राइड नॉगट पर आधारित है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static