रेडमी नोट 5 प्रो को नए अपडेट में मिला फेस अनलॉक फीचर

2/23/2018 10:05:32 AM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने हाल ही में लांच हुए अपने रेडमी नोट 5 प्रो स्मार्टफोन के लिए ओटीए अपडेट को जारी कर दिया है, जिसके साथ इस स्मार्टफोन को फेस अनलॉक फीचर मिल गया है। आपको बता दें कि इस फीचर को प्राप्त करने वाला यह शाओमी का पहला स्मार्टफोन है। इस अपडेट का आकार 1.6जीबी है और यह जल्द ही सभी डिवाइस के लिए रोल आउट होगा।

 

ट्विटर पर Clinton Jeff‏ द्वारा एक पोस्ट किया गया है जिसमें जानकारी दी गई है कि शाओमी Redmi Note 5 Pro को MIUI v9.2.4 अपडेट प्राप्त हुआ है जिसमें कैमरे को पहले से बेहतर किया गया है, स्टेबिलिटी आॅप्टिमाइजेशन और फेस अनलॉक फीचर दिए गए हैं।

 

शाओमी रेडमी नोट 5 प्रो के फीचर्स

डिस्प्ले  5.99 इंच (2160 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर   क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसैसर
रैम  4GB, 6GB
इंटर्नल  स्टोरेज   4GB
रियर कैमरा  12MP, 5MP
फ्रंट कैमरा  20MP
बैटरी  4,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1.2 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS, डुअल सिम और माइक्रो USB पोर्ट 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static