भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 11T 5G स्मार्टफोन, जानें इसके बारे में सब कुछ

12/1/2021 11:46:33 AM

गैजेट डेस्क: रेडमी इंडिया ने आखिरकार अपने नए 5जी स्मार्टफोन Redmi Note 11T 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे 90Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले और डुअल रियर कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। इसके अलावा फोन में पंचहोल डिस्प्ले भी मिलती है। इसे वाटर रेसिस्टेंट के लिए IP5 की रेटिंग मिली हुई है।

कीमत की बात की जाए तो Redmi Note 11T 5G के 6 जीबी रैम और 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपये रखी गई है, वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये और 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये बताई गई है। इस फोन को एक्वामरीन ब्लू, मैटे ब्लैक और स्टारडस्ट व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ 7 दिसंबर से अमेजन, Mi.com, Mi Home और रिटेल स्टोर से खरीदा जा सकेगा। लॉन्चिंग ऑफर के तहत यदि आप फोन को ICICI बैंक के कार्ड से खरीदते हैं तो आपको 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा। भारतीय बाजार में Redmi Note 10T 5G का मुकाबला Realme 8s 5G, iQoo Z3 और लावा के पहले 5जी फोन Lava Agni 5G के साथ होगा। 

Redmi Note 11T 5G की स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले

6.6 इंच की FHD+, 90Hz रिफ्रेश रेट, 1080x2400 पिक्सल रिजॉल्यूशन, गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन

प्रोसैसर

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 810

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 पर आधारित MIUI 12.5

डुअल रियर कैमरा सेटअप

50MP (प्राइमरी सेंसर) + 2MP (अल्ट्रा वाइड एंगल)

फ्रंट कैमरा

16MP

बैटरी

5000mAh, 33W की फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट

कनेक्टिविटी

5G, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, IR, USB टाईप-सी पोर्ट, साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर और 3.5mm का हेडफोन जैक

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static