भारत में लांच हुआ रेडमी 5A का रोज गोल्ड एडिशन, जानें कीमत व खूबियां

2/1/2018 10:46:25 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने आज अपने रेडमी 5A के रोज गोल्ड वेरियंट को भारत में लांच कर दिया है, जिसकी कीमत कंपनी ने 4,999 रुपए रखी है। वहीं, आज यह स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट और कंपनी की आधिकारिक साइट Mi.com के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। वहीं, अगर आप Axis बैंक Buzz क्रेडिट कार्ड के माध्यम से शाओमी Redmi 5A रोज गोल्ड एडिशन खरीदते है, तो आपको एक्स्ट्रा 5 प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जाएगा। 

 

शाओमी Redmi 5A के फीचर

डिस्प्ले  5 इंच (1440 x 720 pixels)
प्रोसैसर  क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 क्वाड-कोर प्रोसैसर
रैम  2GB, 3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  16GB, 32GB
माइक्रोएसडी कार्ड  128GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  3,000mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम   एंड्रॉयड  7.1.2
कनैक्टिविटी  सिम कार्ड स्लॉट, 4G VoLTE सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटुथ और GPS


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static