Redmi भारत लाई 50 मेगापिक्सल मेन कैमरे वाला नया स्मार्टफोन, 7 सितंबर से होगा उपलब्ध

9/5/2021 11:25:04 AM

गैजेट डेस्क: शाओमी ने अपने रेडमी ब्रांड के तहत नए मिड रेंज Redmi 10 Prime स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह फोन पिछले साल अगस्त में लॉन्च हुए Redmi 9 Prime का अपग्रेडेड वर्जन है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे क्वॉड रियर कैमरा सैटअप के साथ लाया गया है जिनमें से मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसकी डिस्प्ले 90Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करती है और फोन में मीडियाटेक हीलियो G88 प्रोसेसर मिलता है।

Redmi 10 Prime की कीमत
Redmi 10 Prime के 4 जीबी रैम व 64 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपए है, वहीं 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 14,499 रुपए रखी गई है। Redmi 10 Prime की बिक्री एस्ट्रल व्हाइट, बिफ्रोस्ट व्हाइट और फैंटम ब्लैक कलर में सात सितंबर से अमेजन और एमआई के सभी रिटेल स्टोर्स के जरिए शुरू होगी।  

Redmi Note 10 Pro की स्पैसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.5 इंच की फुल एचडी प्लस (रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल्स), रिफ्रेश रेट 90Hz, गोरिल्ला ग्लास 3 की मिलेगी प्रोटेक्शन

प्रोसैसर

मीडियाटेक हीलियो G88

रैम

4 जीबी / 6 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

64 जीबी / 128 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5

क्वॉड रियर कैमरा सैटअप

50MP (मेन कैमरा) + 8MP (अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 2MP (डेप्थ सैंसर) + 2MP (मैक्रो सैंसर)

फ्रंट कैमरा

8MP

बैटरी

6000mAh (10W की फास्ट चार्जिंग की सपोट)

कनैक्टिविटी

4G LTE, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ v5.1, GPS/A-GPS, IR ब्लास्टर, FM रेडियो, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट और 3.5mm का हेडफोन जैक

खास फीचर

रियर कैमरे से 1080 पिक्सल पर वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static