फास्ट चार्जिंग तकनीक के साथ Realme ने लॉन्च किया नया पावरबैंक

9/9/2019 10:17:17 AM

गैजेट डैस्क : अपने बजट स्मार्टफोन्स को लेकर दुनिया भर में नाम कमाने वाली कम्पनी रियलमी ने खास तरह के पावरबैंक को लॉन्च कर दिया है। इस पावर बैंक की सबसे बड़ी खासियत है कि यह फास्ट चार्ज टेक्नॉलजी को सपोर्ट करता है। इस पावर बैंक में दो पोर्ट दिए गए हैं। जिनमें से एक यूएसबी टाइप सी पोर्ट है और दूसरा फुल साइज यूएसबी ए पोर्ट है। दोनों ही पोर्टस 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपॉर्ट करते हैं।

  • कम्पनी ने दावा करते हुए बताया है कि इस पावर बैंक से आईफोन XS Max को 0-100% तक 56 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इस पावर बैंक में दाई तरफ चार एलईडी इंडीकेटर दिए गए हैं जो बैटरी की जानकारी देते हैं।

PunjabKesari

इस पावर बैंक में 10000mAh की लिथियम बैटरी को शामिल किया गया है और इससे रियलमी Q को 1.73 बार, रियलमी X को 1.86 बार और आईफोन XS को 2.3 बार चार्ज किया जा सकता है। चीन में रियलमी के इस पावर बैंक कीमत 99 युआन (करीब 1000 रुपए) रखी गई है। सबसे पहले इसे चीन में ही उपलब्ध करवाया जाएगा। माना जा रहा है कम्पनी इस पावर बैंक को भारत में भी लॉन्च करेगी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static