लांच हुअा Razer के गेमिंग मोबाइल का गोल्ड एडिशन

2/3/2018 9:00:07 PM

जालंधर- गेमिंग हार्डवेयर और एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी रेजर ने अपने गेमिंग स्मार्टफोन का नया 2018 गोल्ड एडिशन पेश किया है। कंपनी ने रेज़र फोन 2018 गोल्ड एडिशन को 699.99 डॉलर यानी करीब 45,000 रुपए में पेश किया है। इस फोन को कंपनी की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। फिलहाल Razer phone चीनी स्मार्टफोन मार्केट में ही बिक्री के लिए उपलब्ध है।

PunjabKesari

स्पेसिफिकेशन्स 

रेज़र फोन 2018 गोल्ड एडिशन में डिसप्ले 5.72 इंच की IGZO LCD, Dolby ATMOS और THX सर्टिफिकेशन स्पीकर्स, प्रोसेसर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 835, रैम 8जीबी, इंटरनल स्टोरेज 64GB, ड्यूल सिमकार्ड स्लॉट, ओपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉइड 7.1.1 नॉगट और बैटरी 4000mAh की है।

 

इसके अलावा फोन में 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया है, जो f1.75 वाइड एंगल लेंस, 2x टेलीफोटो जूम और ड्यूल एलईडी फ्लैश के साथ आता है। वहीं  फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, जो f2.0 वाइड एंगल के साथ आता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static