Google Pixel 2 के साथ ही डेब्यू कर सकता है क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 836 प्रोसेसर

7/24/2017 11:56:37 AM

जालंधर - अमरीकी मल्टीनैशनल टैक्नोलॉजी कंपनी गूगल ने इस साल में आने वाले समय में अपना नेता Pixel डिवाइस पेश कर सकती है, परंतु अभी यह लांच नही हुअा है। जानाकरी के लिए बता दें कि हम पिछले काफी समय से Google के Pixel 2 के बारे में सुनते आ रहे हैं, और अब एक नई खबर ये सामने आ रही है कि स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 836 प्रोसेसर के साथ पेश किया जा सकता है। आपको बता दें कि ये क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 835 के मुकाबले कुछ ज्यादा ही पॉवरफुल होने वाला है।

खबरों के मुताबिक, सैमसंग गैलेक्सी Note 8 वो पहला स्मार्टफोन होगा जिसके माध्यम से स्नेपड्रैगन 836 अपना डेब्यू करेगा। हालाँकि अब ऐसा शायद ही होने वाला है, क्योंकि अब सामने आ रहा है कि आने वाले समय में ये प्रोसेसर अपना डेब्यू Google Pixel 2 के साथ करने वाला है।

 इसके अलावा अभी गूगल के माध्यम से अपने Pixel डिवाइस को लेकर भी कुछ सामने नहीं आया है। हालाँकि ऐसा जरुर माना जा रहा है कि आने वाले समय में इसे लांच जरुर किया जाएगा वो भी इस साल में ही कभी इसे लांच किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static