क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 SoC के साथ सैमसंग जल्द लांच करेगी Galaxy Tab S4

5/17/2018 4:11:24 PM

जालंधरः दक्षिण की कोरियाई इलैक्ट्रोनिक कंपनी सैमसंग जल्द ही अपने नए Galaxy Tab S4 को लांच कर सकती है। वहीं, लांच से पहले इस टैबलेट के स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए है। कंपनी का यह नया टैबलेट एंड्रॉयड बेस्ड होगा। इस टैबलेट को कंपनी ने Geekbench साइट पर स्पॉट किया गया है। इस टैबलेट की खासियत यह है कि यह टैबलेट स्नैपड्रैगन 835 SoC के साथ लैस होगा। 

 

Galaxy Tab S4 के फीचर्सः

फीचर्स की बात करें तो इस टैबलेट में 10.5 इंच की डिस्प्ले हो सकती है, जिसका रेजोल्यूशन 2560 x 1600 पिक्सल्स का होगा। क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 835 चिपसेट पर अाधारित इस टैबलेट में 4 जीबी रैम दी जा सकती है। सैमसंग के इस टैबलेट को   सिंगल कोर टेस्ट में 1895 और मल्टी कोर टेस्ट में 6362 का स्कोर मिला है।

PunjabKesari

पिछली लीक हुई खबरों के मुताबिक, इस टैबलेट में 64 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज भी दी जा सकती है। कैमरे की बात करें तो इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर और 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा हो सकता है। सैमसंग का यह टैबलेट एलटीई कनैक्शन सपोर्ट के साथ आ सकता है। कनैक्टिविटी के लिए इस टैबलेट को ब्लूटुथ कनैक्शन सर्टिफिकेशन भी मिल गया है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

static