लांच हुअा Qualcomm का नया स्नैपड्रैगन X24 LTE मॉडम

2/15/2018 4:21:59 PM

जालंधर- अमरीकी चिपसेट निर्माता कंपनी Qualcomm ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के शुरू होने से पहले ही अपने नए जेनरेशन के चिपसेट स्नैपड्रैगन X24 LTE मॉडम को लांच कर दिया है। स्नैपड्रैगन X24 आने वाले 5जी स्मार्टफोन के लिए होगा और साल 2018 के अंत तक कई स्मार्टफोन में यह प्रोपेसर यह देखने को मिलेगा।

 

इस प्रोसेसर की डाउनलोडिंग स्पीड 2Gbps होगी और इस चिप को लेकर कंपनी का दावा है कि एक्स24 20 मॉडेम की पहली कैटगरी का प्रोसेसर है। इसकी स्पीड इससे पहले आए गीगाबाइट LTE मॉडेम से दोगुनी होगी। इसके अलावा बताया जा रहा है कि स्नैपड्रगैन एक्स24 को 7 नैनोमीटर प्रोसेस से तैयार किया गया है।

 

बता दें कि क्वॉलकॉम का लेटेस्ट प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 845 है जो कि पिछले 835 प्रोसेसर से काफी तेज होगा। इसमें फोन की बैटरी लंबी चलेगी और गेमिंग का मजा भी आएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static