महज 249 रुपए की कीमत में खरीद सकते हैं यह फीचर फोन

1/22/2018 5:31:11 PM

जालंधरः अॉनलाइन शॉपिंग साइट शॉपक्लूज ने एक नया सस्ता फीचर फोन iKall K71 के नाम से लांच किया है। कंपनी ने इस फोन की कीमत 249 रुपए रखी है। कलर अॉप्शन की बात करें तो इस फोन को स्काई ब्लू कलर में पेश किया गया है। वहीं, इस फोन के साथ 1 साल की वारंटी भी दी जा रही है। 

 

स्पेसिफिकेशन्सः
स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 1.4 इंच की डिस्प्ले, 32MB रैम और 64MB रोम दी गई है। इसके अलावा फोन में 800 mAh की बैटरी दी गई है जिससे यह फोन  4 घंटे का टॉकटाइम और 24 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देगा। वहीं, इस फोन में रेडियो, एफएम और टार्च जैसे बेसिक फीचर्स भी दिए गए है, जो यूजर्स को इस फोन की और आकर्षित करेंगे। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static