pTron ने लॉन्च किए भारत के पहले एक्टिव नॉइस कैंसलेशन वाले Bassbuds Ultima ANC इयरबड्स

7/26/2021 1:55:53 PM

गैजेट डेस्क: भारत की स्मार्टफोन एक्सैसरीज़ निर्माता कंपनी pTron ने अपने नए Bassbuds Ultima ANC इयरबड्स लॉन्च कर दिए हैं। कंपनी ने बताया है कि यह देश के पहले एक्टिव नॉइस कैंसलेशन वाले TWS इयरबड्स हैं जिनमें कंपनी ने क्वॉड माइक्स यानी चार माइक्स का इस्तेमाल किया है। इन्हें 26 जुलाई को अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान लॉन्च किया गया है। इनकी कीमत 1699 रुपए है लेकिन इन्हें ग्राहक 1499 रुपए में खरीद सकते हैं।

इन्हें लॉन्च करते समय कंपनी के CEO और फाउंडर अमीन ख्वाजा ने कहा कि, "इन इयरबड्स को हम हाई टेक फीचर्स और बेहतरीन साउंड क्वालिटी के साथ लेकर आए हैं। इनके जरिए हम भारत में पहली बार ANC टेक्नोलॉजी उपलब्ध कर रहे हैं।"

इयरबड्स के कुछ चुनिंदा फीचर्स

- फीचर्स की बात की जाए कंपनी ने इनमें 10mm के डाइनैमिक ड्राइवर दिए हैं जो डीप स्टीरियो सॉनिक साउंड देते हैं।

- इनमें ब्लूटुथ 5.0 वर्जन का इस्तेमाल किया गया है जोकि 10 मीटर तक की रेंज और क्विक पेयरिंग की सुविधा देता है।

- ये इयरबड्स बहुत ही लाइटवेट हैं और इनमें से हर एक का वजन 7 ग्राम बताया गया है।

- खास बात यह है कि इन्हें IPX4 स्वैट प्रूफ व स्प्लैश रजिस्टेंट तैयार किया गया है।

- वाइस असिस्टेंट की सुविधा भी इनमें मिलती है।

- कंपनी ने बताया है कि इनसे कुल मिला कर 15 घंटों का प्लेटाइम मिलेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static