Portronics ने लांच किया रि-राइटेबल LCD पैड, कीमत 1,999 रूपए

11/1/2017 1:25:45 PM

जालंधरः भारतीय इलेक्ट्रॉनिक कंपनी पोर्ट्रोनिक्स ने भारत में एक नया रि-राइटेबल LCD पैड रफपैड 10 के नाम से लांच किया है। कंपनी ने इसकी कीमत 1,999 रूपए रखी है। अगर आप इस पैड को खरीदने के इच्छुक है आपको बता दें कि पोर्ट्रोनिक्स का re-writable एलसीडी पैड जल्द ऑनलाइन्स स्टोर्स पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। 

 

पोर्ट्रोनिक्स re-writable एलसीडी पैड के फीचर्स

re-writable पैड 10 इंच की स्क्रीन से लैस है। यह पैड खासकर उन बच्चों के लिए तैयार किया गया है, जिनका लिखाई में हाथ साफ नहीं है। यह पैड स्टायलस के साथ है जोकि लिखने के लिए पैन की तरह प्रयोग किया जा सकता है, जिससे यूजर इसे लिस्ट, नोट्स या नोटिस आदि कुछ भी बना सकते हैं। 

 

रि-राइटेबल LCD पैड रफपैड 10 में हार्ड कैलीग्राफी इफैक्ट दिया गया है। वहीं, पैड पर लिखे कंटेट को यूजर चाहें तो आसानी से एक सिंगल टैप द्वारा इरेज बटन से भी मिटा सकते हैं। इसमें गलती से किसी कारण मिट जाने के लिए भी एक खास इंटेलीजेंट लॉक की दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static