67W फास्ट चार्जिंग की सपोर्ट के साथ Poco F3 GT भारत में हुआ लॉन्च, जानें सभी वेरिएंट्स की कीमतें

7/24/2021 12:48:09 PM

गैजेट डेस्क: पोको इंडिया ने अपने नए स्मार्टफोन Poco F3 GT को लॉन्च कर दिया है। इस फोन की सबसे बड़ी खासियत है कि इसे मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200 प्रोसेसर और 120Hz के रिफ्रैश रेट को सपोर्ट करने वाली डिस्प्ले के साथ लाया गया है। कंपनी ने बताया है कि इसमें हाई क्वालिटी स्टीरियो स्पीकर मिलते हैं और गेमिंग के लिए इसमें स्पेशल फीचर्स दिए गए हैं।

Poco F3 GT की कीमत

कीमत की बात की जाए तो Poco F3 GT के 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट ती कीमत 26,999 रुपए रखी गई है। इसके अलावा 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 28,999 रुपए और 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी इंटर्नल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपए बताई गई है। ऑफर के तहत तीनों वेरिएंट्स को आप क्रमशः 25,999 रुपए, 27,999 रुपए और 29,999 रुपए में खरीद सकेंगे। 9 अगस्त के बाद फोन की बिक्री वास्तविक कीमत पर होगी। इसकी पहली सेल 26 जुलाई को आयोजित होगी। फोन को गनमेटल सिल्वर और प्रीडेटर ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा।

Poco F3 GT की स्पेसिफिकेशन्स:

डिस्प्ले

6.67 इंच की 10 बिट एमोलेड (रिफ्रेश रेट 120Hz)

प्रोसैसर

मीडियाटेक डाइमेंसिटी 1200

रैम

6 जीबी/8 जीबी

इंटर्नल स्टोरेज

128 जीबी/256 जीबी

ऑपरेटिंग सिस्टम

एंड्रॉयड 11 आधारित MIUI 12.5

ट्रिप्ल रियर कैमरा सैटअप

64MP (मेन कैमरा) + 8MP (अल्ट्रा वाइड सैंसर) + 2MP (मैक्रो सैंसर)

फ्रंट कैमरा

16MP

बैटरी

5,065mAh (67W की फास्ट चार्जिंग)

कनैक्टिविटी

5G, Wi-Fi, ब्लूटूथ, GPS/A-GPS, USB टाईप-सी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक

खास फीचर

इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static