टोयोटा की नई Supra की तस्वीर हुई टीज

2/18/2018 7:54:34 PM

जालंधर- जापानी वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा जल्द ही अपनी एक नई कार को पेश करने वाली है। कंपनी ने अपनी इस नई कार की एक तस्वीर को टीज किया है, जिससे पता चल रहा है कि कार का नाम सुप्रा स्पोर्ट्सकार होगा और इसे 6 मार्च से शुरू होने जा रहे जिनेवा मोटर शो में पेश किया जाएगा।

 

फीचर्स

माना जा रहा है टोयोटा सुप्रा में BMW वाला टर्बोचार्ज्ड इनलाइन-सिक्स इंजन दिया जा सकता है। जारी हुई टीजर इमेज में पता चला रहा है नई कार को आखिरी जनरेशन वाली A80 सुप्रा से मिलता-जुलता डिजाइन दिया जाएगा।इसके अलावा नई सुप्रा में डबल रूफ और बड़ा रियर स्पॉयलर दिया जाएगा और कार  को टोयोटा FT-1 कॉन्सेप्ट जैसा स्टाइल दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static