Paytm ने पेश किया पोस्टकार्ड फीचर, जानें किस चीज में होगा इसका इस्तेमाल
8/9/2017 6:05:15 PM

जालंधरः लोकप्रिय मोबाइल वॉलेट एप्प Paytm ने अपने यूजर्स के लिए पोस्ट कार्ड फीचर को पेश किया है। बता दें कि यह फीचर एंड्राइड और आईओएस यूजर्स दोनों के है। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स अपने जाने वालों को कस्टमाइ ऑप्शन के साथ पैसे सेंड कर सकेंगे।
कैसे करें पेटीएम पोस्टकार्ड का इस्तेमाल
1. सबसे पहले पेटीएम एप को अपने एंड्राइड और आईओएस स्मार्टफोन पर अपडेट करें।
2. अपडेट होने पर एप को ओपेन करें, जिसके बाद टॉप पैनल पर आपको पोस्ट कार्ड नाम से एक नया ऑप्शन दिखाई देगा। पोस्ट कार्ड आइकन पर टैप करें, जिस पर ‘Send a Postcard’ लिखा होगा।
3. अगली स्क्रीन पर आपको कॉन्टेक्ट को सेलेक्ट करना होगा। जिसके बाद आपको अमाउंट लिखाना है।
4. इसके ठीक नीचे, आपके पास एक मैसेज बॉक्स है, जहां आप खुद मैसेज टाइप कर सकते हैं या फिर मौजूदा टेम्पलेट सेंड कर सकते हैं। फिलहाल आप क्लासिक, राखी, जन्मदिन, शुभकामनाएं, धन्यवाद जैसे टेम्पलेट्स के सेलेक्ट कर सकते हैं।
5. अब आप टॉप पर दिए गए एरो पर टैप करें, जिसके बाद आपको पोस्ट कार्ड पैसे के साथ सेंड हो जाएगा।
रिसीवर को एक मैसेज मिलेगा जिसमें बताया जाएगा कि आपने पोस्ट कार्ड सेंड किया है। साथ ही एक लिंक भी मिलेगा। पैसे क्लेम करने के लिए और पोस्टकार्ड देखने के लिए, यूजर को एप ओपेन करने की जरुरत है, जिसके बाद पोस्टकार्ड पर टैप करें, उसके बाद ‘माय पोस्टकार्ड’ और फिर ‘रिसीव’ पर क्लिक करें। रिसीवर के पोस्टकार्ड को देखने और मनी स्वीकार करने के बाद, आपको एक नोटिफिकेशन मिलेगा।