13 मेगापिक्सल कैमरे से लैस है Panasonic Eluga I5 स्मार्टफोन

11/8/2017 4:21:15 PM

जालंधरः जापान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी पैनासोनिक ने सोमवार को अपनी एलुगा सारीज़ का स्मार्टफोन एलुगा A4 लांच किया था। वहीं, अब कंपनी का नया स्मार्टफोन एलुगा आई5 को ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया गया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 8,990 रुपए रखी गई है। इस स्मार्टफोन को गोल्ड और ब्लैक दो कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर यह स्मार्टफोन 'Coming Soon' टैग के साथ लिस्ट किया गया है। उम्मीद है कि जल्द कंपनी इस डिवाइस को आधिकारिक तौर पर लांच करेगी।

 

Panasonic Eluga I5 के फीचर्सः

 डिस्प्ले  5 इंच 
 प्रोसैसर   1.25GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक MT6737 प्रोसैसर
 रैम  2GB
 इंटर्नल  स्टोरेज   16GB
 माइक्रोएसडी  कार्ड    128GB
 रियर कैमरा   13MP
 फ्रंट कैमरा      5MP
 बैटरी  2500mAh
 अॉपरेटिंग  सिस्टम  7.0 नॉगट
 कनैक्टिविटी   वाईफाई 802.11 बी / जी / एन, ब्लूटूथ 4.0, जीपीएस

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static