24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा बिका Moto E4 Plus
7/15/2017 4:25:12 PM

जालंधर: लेनोवो मोटो सब ब्रांड ने 12 जुलाई को भारत में अपने स्मार्टफोन मोटो ई4 प्लस को लांच किया था। मोटो ई4 प्लस की कीमत 9,999 रुपए रखी गई है। इस फोन को बाजार में 12 जुलाई को उतारा गया था। आपको बता दें कि मोटरोला कंपनी ने महज 24 घंटे में एक लाख मोटो ई4 प्लस स्मार्टफोन की बिक्री की है। कंपनी के बयान के अनुसार सेल के पहले घंटे में हैंडसेट के 580 यूनिट्स हर मिनट बिके हैं। इसके बाद रिटेलर की ओर से जानकारी मिली है कि फोन के करीब 1.5 लाख यूनिट बेचे जा चुके हैं।
Moto E4 Plus के ये हैं खास फीचर्स
Moto E4 प्लस का डिजाइन मोटो जी5 की तरह है। इसके होम बटन पर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। इस फोन का एचडी डिस्पले 5.5 इंच का है और रेजूलेशन 1080 x 720 पिक्सल है। फोन का रैम 3जीबी है और इसकी इंटरनल मेमोरी 32 जीबी है। कैमरे की बात करें इसमें 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा और सै्ल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एन, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1 और 4जी सपोर्ट करता है।