Zebronics ने लांच किया Orion गेमिंग हेडफोन, जानें कीमत व खूबियां
12/20/2017 1:08:23 PM
जालंधरः एक्सेसरीज बनाने वाली कंपनी Zebronics ने आज अपने नए हैडफोन Orion गेमिंग के नाम से लांच किए है। कंपनी ने अपने नए हैडफोन की कीमत 4,999 रुपए रखी है। आपको बता दें कि कंपनी ने यह हैडफोन खास गेमिंग के शौकिनों के लिए पेश किए हैं।
डिजाइन की बात करें तो इसमें मटैलिक इयरकैब दिए गए है जो 3 मीटर लंबी तार के साथ कनेक्ट है। डिवाइस को कनेक्ट करने के लिए इसमें यूएसबी इंटरफेस भी दिया गया है। वहीं, बेहतरीन साउंड के लिए इन हैडफोन्स में 40mm ड्राइवर दिए गए है जो 20Hz-20KHz की फ्रीक्यूंसी पर काम करते हैं। इसके अलावा इन हैंडसेट में इनलाइन रोमॉट दिया गैय है जो वॉल्यूम को कम व ज्यादा करने में मदद करेंगे।

