बिक्री के लिए उपलब्ध हुअा अोप्पो F7 का नया वेरियंट

4/20/2018 11:33:07 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन  निर्माता कंपनी अोप्पो ने पिछले महीने iPhone X के डिजाइन को फॉलो करते हुए F7 नाम के स्मार्टफोन को लांच किया था। वहीं, हाल ही में कंपनी ने भारतीय बाजार में इस स्मार्टफोन डायमंड ब्लैक (128 GB) वेरियंट को पेश किया है, कंपनी ने इस स्मार्टफोन कीमत 26,990 रुपए रखी है। अोप्पो के इस स्मार्टफोन को अाज अाप फ्लिपकार्ट के जरिए खरीद सकते है। 

ओप्पो F7 के फीचर्सः

डिस्प्ले  6.23 इंच (2280 x 1080 pixels)
प्रोसैसर  मीडियाटेक हेलीयो पी60 64बिट आॅक्टा-कोर प्रोसैसर
रैम   6GB
इंटर्नल  स्टोरेज 128GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  25MP
बैटरी  3,400mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 ओरियो (कलर ओएस 5.0 पर आधारित)
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, डुअल सिम, वाईफाई, ब्लूटुथ 4.1, GPS, USB 2.0 पोर्ट, 3.5 मिमी  हैडफोन जैक 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Related News

static