आज बिक्री के लिए उपलब्ध होगा Oppo F5 स्मार्टफोन

11/9/2017 11:21:48 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने हाल ही में अपना नया स्मार्टफोन ओप्पो F5 के नाम से भारत में लांच किया है। अब यह स्मार्टफोन आज एक्सक्लूसिव रुप से अमेजन और फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। कीमत की बात करें तो ओप्पो F5 (4GB) वेरियंट की कीमत 19,990 रुपए है और (6GB) वेरियंट की कीमत 24,990 रुपए रखी गई है।

 

Oppo F5 के फीचर्स

डिस्प्ले  6.0 इंच फुल एचडी स्क्रीन (रेजल्यूशन 2160×1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  मीडियाटेक MT6763T ऑक्टा-कोर प्रोसैसर
रैम   4GB/6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB/64GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  20MP
बैटरी  3,200mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 7.1 नॉगट पर आधारित ColorOS 3.2
कनैक्टिविटी

 

ड्यूल सिम सपोर्ट, 4G LTE, ब्लूटूथ 4.2 और वाई-फाई सपोर्ट


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static