भारत में लांच हुआ ओप्पो F5 Sidharth Limited Edition

2/4/2018 11:07:22 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने F5 स्मार्टफोन के Sidharth Limited Edition को भारत में लांच कर दिया है, जिसकी कीमत 19,990 रुपए है। ग्राहक ओप्पो F5 Sidharth Limited Edition को ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेजन के जरिए खरीद सकते हैं। बता दें कि कंपनी ने इस Edition को ऑफलाइन भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराया है। स्मार्टफोन की बिक्री 9 फरवरी से शुरु होगी। 

ओप्पो F5 Sidharth Limited Edition के फीचर्स

डिस्प्ले  6 इंच (2160 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  2.5GHz ऑक्टा-कोर MediaTek Helio P23 प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड  256GB
रियर कैमरा  16MP, 20MP
फ्रंट कैमरा  20MP
बैटरी  3,200mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1 नॉगट (ColorOS 3.2 पर आधारित)
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, ब्लूटुथ 4.2, वाईफाई (802.11 b/g/n), GPS

 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static