नए वेरियंट में लांच हुआ ओपो एफ3 प्लस स्मार्टफोन

11/24/2017 5:13:19 PM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने अपने हिट डिवाईस एफ3 प्लस को भी अपग्रेड करते हुए इसे 6जीबी रैम के साथ बाजार में पेश किया है। कंपनी ने नए वेरियंट की कीमत 22,990 रुपए रखी है और यह एक्सक्लूसिव रुप से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है। वहीं, फ्लिपकार्ट से इस फोन को 3,000 रुपए के एक्स्ट्रा एक्सचेंज आॅफर के सा​थ ही 50 प्रतिशत की बायबैक गारंटी और नो-कॉस्ट ईएमआई पर खरीदा जा सकता है। 

 

ओप्पो एफ3 के फीचर्स

डिस्प्ले  6 इंच की डिस्प्ले (रेजोल्यूशन 1080x1920 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  आॅक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 653 प्रोसैसर
रैम  6GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  256GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा  16MP,8MP
बैटरी  4000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कलर ओएस 3.0
कनैक्टिविटी  जीपीएस, ब्लूटूथ 4.0, वाई-फाई 802.11 ए/बी/जी/एन और ओटीजी

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static