भारत में 17 जनवरी को लांच होगा ओप्पो A83 स्मार्टफोन

1/12/2018 1:19:37 PM

जालंधरः चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो भारत में अपना नया A83 स्मार्टफोन लांच करने की तैयारी कर रही है। कहा जा रहा है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को 17 जनवरी को लांच कर सकती है। वहीं, कीमत की बात करें तो कंपनी अपने ओप्पो A83 स्मार्टफोन को 15,000 रुपए की कीमत के आस-पास पेश कर सकती है। 

 

ओप्पो A83 स्मार्टफोन के फीचर्स

डिस्प्ले  5.7 इंच (रेजल्यूशन 1440 x 720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  2.5GHz ऑक्टा-कोर प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड  128GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,180mAh
ऑपरेटिंग  सिस्टम  एंड्रॉ़यड 7.1.1 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटुथ 4.2 और GPS


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static