ओप्पो ए79 स्मार्टफोन लांच, इसमें है 16MP का फ्रंट कैमरा

11/25/2017 9:37:18 AM

जालंधरः चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो आए दिन अपने एक से बढ़कर एक सैल्फी एक्सपर्ट स्मार्टफोन को लांच कर रही है, जो यूजर्स द्वारा काफी पसंद किए जा रहे हैं। वहीं, अब कंपनी ने एक और अपना नया स्मार्टफोन ए79 के नाम से चीन में लांच किया है। कंपनी ने अपने नए स्मार्टफोन की कीमत 23,500 रुपए रखी है और यह चीन में चीन में यह फोन इस 30 नवंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

ओप्पो ए79 के फीचर्स

डिस्प्ले  6 इंच की डिस्प्ले (रेजोल्यूशन 2160 x 1080 पिक्सल्स)
प्रोसैस  2.5गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6763टी प्रोसैसर
रैम  4GB
इंटर्नल  स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड स्पोर्ट  128GB
रियर कैमरा  16MP
फ्रंट कैमरा   16MP
बैटरी  3000mAh
ऑपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.1 मार्शमैलो पर आधारित कलर ओएस 3.1
कनैक्टिविटी  जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन और microUSB 2.0

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static